Uttar Pradesh Poll, Uttarakhand Poll, हिंदी न्यूज़

11 मार्च को उत्तर प्रदेश में मतगढ़ना

TIL Desk/ #Lucknow– * प्रदेश के 403 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना दिनांक 11.03.2017 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना हेतु सभी व्यवस्थायें पूर्ण करा ली गई हैं।
* प्रदेश में कुल 78 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं। 72 जनपदों में मतगणना एक केन्द्र पर हो रही है, जबकि जनपद आजमगढ़, कुशीनगर तथा अमेठी में मतगणना 02 केन्द्रों पर हो रही है।
* जनपद अमेठी के 178-तिलोई व 186-अमेठी विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना मनीषी महिला विद्यालय, गौरीगंज तथा 184-जगदीशपुर(अ0जा0) व 185-गौरीगंज विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना इन्दिरा गॉंधी पीजी कॉलेज, गौरीगंज में होगी।
* जनपद कुशीनगर के 329-खड्डा, 330-पडरौना, 333-कुशीनगर, 334-हाटा व 335-रामकोला(अ0जा0) विधान क्षेत्रों की मतगणना उदित नारायण इण्टर कॉलेज, पडरौना, कुशीनगर तथा 331-तमकुहीराज व 332-फाजिलनगर विधान क्षेत्रों की मतगणना उदित नारायण डिग्री कॉलेज, पडरौना, कुशीनगर में होगी।
* जनपद आजमगढ़ के 343-अतरौलिया, 348-निजामाबाद, 349-फलपुर पवई, 350-दीदारगंज एवं 351-लालगंज विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एफ0सी0आई0, आजमगढ़ तथा 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़ एवं 352-मेहनगर विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एग्रीकल्चर पीजी कॉलेज, कोटवा, आजमगढ़ में होगी।
* मतगणना सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 187 कम्पनी केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी गई है। मतगणना केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के अतिरिक्त पीएसी तथा राज्य पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये हैं।
* आयोग द्वारा मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं तथा पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।
* मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत आयोग द्वारा 03 टीयर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। प्रथम टीयर में लोकल पुलिस, द्वितीय टीयर में स्टेट आमर््ड पुलिस तथा तृतीय टीयर में सीएपीएफ तैनात किये गये हैं।
* मतगणना हाल में सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आधिकारिक रिकार्डिंग करने के अलावा मीडिया को किसी कैमरे, स्टील अथवा वीडियो की अनुमति नहीं है। इसलिए मीडिया और पत्रकारों को मतगणना हाल के अन्दर कैमरा स्टैन्ड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ईसीआई पासधारकों को हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।
* प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है, जो अपनी टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा।
* मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
* मतगणना में सर्वप्रथम पोस्टल बैलट पेपर की गिनती की जायेगी, तत्पश्चात ईवीएम की काउन्टिंग शुरू होगी।

द्वारा: कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश |

———-
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindial\ive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *