State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

लखनऊ डेस्क/ यूपी की 16 नगर निगम,198 नगर पालिका का चुनाव 438 नगर पंचायत में होगा चुनाव नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे । नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलेट से तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव होंगे । पहले चरण में 24 जनपदों में चुनाव होगा । 22 नवम्बर को पहले चरण का चुनाव होगा ।

दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को होगा । दूसरे चरण में 25 जनपदों में चुनाव होगा । तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को होगा ।तीसरे चरण में 26 जनपद में चुनाव होगा । 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग 1 दिसम्बर को काउंटिंग होगी आचार संहिता पूरे प्रदेश में लागू रहेगी । 26 नवम्बर को लखनऊ में वोटिंग होगी ।

प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव

दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही

तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर को मिर्जापुर में भी होगा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *