Sports, हिंदी न्यूज़

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगीसो रबाडा पर लगा 2 मैचों को प्रतिबंध

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगीसो रबाडा पर लगा 2 मैचों को प्रतिबंध

स्पोर्ट्स डेस्क/ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगीसो रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों में खेलने पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया गया। रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क करने का दोषी पाया गया। रबाडा ने स्वीकार किया कि उन्हें विकेट लेने के जश्न मनाने के तरीके को बदलना होगा।

आरोप को मानने से इंकार के बाद अनुशासनात्मक सुनवाई में उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और तीन डिमेरिट अंक दिए गए। इस से उनके कुल आठ डिमेरिट अंक हो गए और वह खुद ही दो मैचों के लिए प्रतिबंधित हो गए। रबाडा ने कहा, ‘मुझे खुद को ऐसा करने से रोकना होगा। मैं अपनी हरकत से टीम और खुद को नीचा दिखा रहा हूं।’

रबाडा पर मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर को आउट करने के बाद उनके चेहरे के पास आकर जोर से चिल्लाने का आरोप लगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस मामले में उन पर मैच फीस का15 प्रतिशत का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया। मैच रेफरी जेफ क्रो ने कहा, ‘मैंने पाया कि रबाडा और स्मिथ में शारीरिक संपर्क हुआ था और मेरे विचार से रबाडा का ऐसा करना अनुचित था और यह उन्होंने जानबूझकर किया था। उनके पास संपर्क से बचने का अवसर था और मुझे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि यह सब दुर्घटनावश हुआ।’

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने तुरंत ही घोषणा की कि उनके पास इस फैसले के खिलाफ अपील के लिए 48 घंटे का समय है और वे इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं। आईसीसी ने आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श पर भी जुर्माना लगाने की घोषणा की, जिन्होंने रबाडा द्वारा आउट किये जाने के बाद ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने का आरोप स्वीकार कर लिया है। उनकी फीस का 20 प्रतिशत काट लिया जाएगा और उनके खाते में डिमेरिट अंक जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *