Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

करोड़ों रुपये बरामद, असलहे सीज़, हज़ारों ऍफ़.आई.आर दर्ज- निर्वाचन अधिकारी

TIL Desk/ Lucknow– मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी0 वेंकटेश ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में आज 2.47 करोड़ रूपये तथा अब तक 90.98 करोड़ रूपये जब्त किये गये। सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से, राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करने की कार्रवाई में अब तक 763 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंण्डे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 31493 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1443 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 397 मामलों मंे कार्यवाही करते हुए अब तक 285 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि लाल , नीली बत्ती , लाउडस्पीकर , अवैध मीटिंग , भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 49589 मामलों में कार्रवाई करते हुए 2777 लोगों के विरूद्ध एफ0आइर्0आर0 दर्ज करायी जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 24.89 करोड़ रूपये मूल्य की 967421 बल्क ली0 देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा आज 11068 देशी ,1422 विदेशी शराब एवं 31 बल्क लीटर बियर के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा 16302 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अब तक कुल 801313 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये जिसमें 699 हथियार जब्त करते हुए 708 लाईसेन्स निरस्त किये गये तथा 162 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। आई0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 17.04 लाख एवं धारा 116 के तहत 12.26 लाख तथा कुल 2930965 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया। 17289 व्यक्तियों के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारन्ट के सापेक्ष 16302 को वारन्ट तामील कराया गया। उन्होंने बताया कि 7205 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा मतदान को प्रभावित एवं समस्या पैदा करने वाले 24125 व्यक्तियों की पहचान करते हुए 24088 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।
 
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *