State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड व यूपी के बीच परिसम्पत्तियों का बंटवारा जल्द : केशव मौर्या

उत्तराखंड व यूपी के बीच परिसम्पत्तियों का बंटवारा जल्द : केशव मौर्या

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यूपी निर्माण निगम के वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ देहरादून पहुंचे। रात्रि विश्राम उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस में किया। यहां से उपमुख्यमंत्री केशव सुबह केदारनाथ के लिए जायेंगे । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व यूपी के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा बहुत जल्द होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दोनों प्रदेशों का विकास तेजी से होगा। मौर्य न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिले थे । दोनों नेताओं के बीच अनसुलझे मुद्दों पर लंबी मंत्रणा हुई। मीडिया से बातचीत में मौर्य ने कहा कि मोदी विकास के मामले में आदर्श हैं। जनता ने यूपी और उत्तराखंड को जो प्रचंड बहुमत दिया, निश्चित ही दोनों प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश भाई की तरह परिसंपत्तियों के लंबित मसलों के निस्तारण को उदारता पूर्वक काम करेंगे। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कुछ मसलों पर सहमति बन गयी है। अगले माह वे लखनऊ जा रहे हैं और लंबित मामलों का चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *