Jammu & Kashmir, State, हिंदी न्यूज़

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कश्मीर के लिए रवाना

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कश्मीर के लिए रवाना

जम्मू डेस्क/ जम्मू से बुधवार को अमरनाथ यात्रा के लिए 1,091 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है और इस दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस ने कहा, कुल 1,091 तीर्थयात्रियों का जत्था भगवती नगर यात्रा निवास से 52 वाहनों के एक काफिले के साथ रवाना हुआ। जत्थे में 780 पुरुष, 190 महिलाएं, एक बच्चा और 120 साधु शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा बलों की ताकत बढ़ाने के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 213 कंपनियों को शामिल किया गया है। इस वर्ष की यात्रा के लिए करीब एक सौ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। 60 दिनों तक चलने वाली यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से किए जाने वाले सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद गवर्नर रूल लगा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *