State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चुनाव के दौरान खेल करा सकती है भाजपा : अखिलेश

चुनाव के दौरान खेल करा सकती है भाजपा : अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अपने खिलाफ बन रहे नकारात्मक माहौल को देखते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में इंटरनेट की स्पीड स्लो करवाने का खेल कर सकती है।

अखिलेश लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित ‘बियॉन्ड फेक न्यूज’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। अखिलेश ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि एक बड़ी पार्टी के अध्यक्ष उनके बारे में फर्जी खबरों को सोशल मीडिया के बहाने फैलाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ” लगता है फेक न्यूज के कारण ही फेकू शब्द को इंटरनेट पर पहचान और मान्यता मिली है।”

अखिलेश ने कहा, ” मेरे परिवार के बारे में फैलने वाली फेक खबरों से पहले मुझे दुख होता था। अब मैं इन पर ध्यान नहीं देता।” सपा गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि कुछ पार्टियां ऐसा नहीं होने देना चाहती है लेकिन समाज के वंचित तबके के लिए सपा-बसपा एक साथ आएंगे। अखिलेश ने सत्ता से बाहर होने को खुद के लिए फायदेमंद होना बताया और कहा कि अब उन्हें समझ में आ गया है कि देश की राजनीति विचारधाराओं का संघर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *