Business, हिंदी न्यूज़

फेसबुक कुछ देशों में कर रही है मैसेंजर में ‘डार्क मोड’ का परीक्षण

फेसबुक कुछ देशों में कर रही है मैसेंजर में 'डार्क मोड' का परीक्षण

सेन फ्रांसिस्को डेस्क/ मैसेंजर के यूजर इंटरफेस (यूआई) में विभिन्न बदलाव लाने के प्रयोग करने के बाद फेसबुक अब कुछ देशों में मैसेजिंग एप और प्लेटफार्म पर ‘डार्क मोड’ का परीक्षण कर रही है।

फेसबुक मैसेंजर के एक अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और साल 2018 के मई में कंपनी के एफ9 डेवलपर्स सम्मेलन में मैसेंजर टीम ने घोषणा की थी कि वह एप्लिकेशन की रीडिजाइन पर काम कर रही है।

एंड्रायड पुलिस की रिपोर्ट में मंगलवार देर रात कहा गया, “इस फीचर का परीक्षण फिलहाल अमेरिका में नहीं हो रहा है। अगर आप उन देशों में रहते हैं, जहां इस फीचर का परीक्षण किया जा रहा है तो एप के मी खंड में एक नया ‘डार्क मोड सेटिंग’ विकल्प मिलेगा।”

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने साल 2018 के अक्टूबर में हुए एफ8 सालाना डेवलपर कांफ्रेस में एक नए, सरल यूआई मैसेंजर 4 की घोषणा की थी, तभी इसमें ‘डार्क मोड’ लांच किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। गूगल ने भी पुष्टि की है कि एंड्रायड फोन्स पर ‘डार्क मोड’ में कम ऊर्जा की खपत होती है और बैटरी लाइफ बचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *