State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य में रविवार को हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से नौ को लखनऊ में ,जबकि चार को इलाहाबाद में पकड़ा गया।

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलो में हुयी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने लखनऊ स्थित नेशनल कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह, गिरोह के मुख्य सरगना अरुण कुमार सिंह, कक्ष निरीक्षक शाहनूर, दयाशंकर जोशी, अशोक कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, राम इकबाल, अभ्यर्थी खुर्शेद आलम तथा बिरकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त अरूण कुमार ने बताया कि वह पुलिस में आरक्षी के पद पर लखनऊ में तैनात है। उसका भाई अजय कुमार सिंह भूगर्भ जल विभाग में मेरठ में तैनात है|अजय काफी समय से इस गिरोह का संचालन कर रहा है। उधर, एसटीएफ ने एक अन्य गिरोह के मुख्य सरगना नागेंद्र सिंह के साथ साथ सुरेश कुमार यादव, राजेश यादव और मनोहर कुमार शाह को इलाहाबाद में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *