World, हिंदी न्यूज़

ब्रेक्सिट: हाउस ऑफ कॉमन्स में फिर थेरेसा मे की हार

ब्रेक्सिट: हाउस ऑफ कॉमन्स में फिर थेरेसा मे की हार

लंदन डेस्क/ ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हाउस ऑफ कॉमन्स में फिर हार हुई। सांसदों ने ब्रेक्सिट वार्ता को लेकर प्रधानमंत्री के प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाले। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को प्रस्ताव के खिलाफ 303 और पक्ष में 258 वोट पड़े। हालांकि, इस हार का कोई वैधानिक असर नहीं है और डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के साथ वार्ता को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को नहीं बदलेगा।

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने मे से यह स्वीकार करने का आग्रह किया है कि उनकी ब्रेक्सिट नीति फेल रही है। साथ ही उन्होंने मे से नई योजना के साथ आने का आग्रह किया है, जिसका ब्रिटिश संसद समर्थन कर सके। यह हार कंजरवेटिव सांसदों के प्रो-ब्रेक्सिट यूरोपियन रिसर्च ग्रुप (ईआरजी) के यह घोषित करने के बाद सामने आई है कि इसने सामूहिक रूप से इसका समर्थन नहीं करने का फैसला है। पांच कंजरवेटिव सांसदों, पीटर बोन, सर क्रिस्टोफर चोप, फिलिप होलोबोन, ऐनी मारि मॉरिस और सारा वोलेस्टन ने भी लेबर पार्टी के साथ प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *