Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, गरीबों के नहीं : प्रियंका गाँधी

चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, गरीबों के नहीं : प्रियंका गाँधी

प्रयागराज डेस्क/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे पर गंगा यात्रा के दौरान सिरसा पहुंचीं। यहां उन्होंने सिरसा घाट के पास एक गेस्ट हाउस में सभा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा नाम के आगे चौकीदार लगाने को लेकर तंज़ करते हुए कहा, ”उनकी मर्जी (मोदी) अपने नाम के आगे क्या लगाएं? मुझे एक किसान भाई ने कहा कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम किसान तो अपने खुद चौकीदार हैं।”

इससे पहले गंगा यात्रा के पहले पड़ाव में प्रियंका प्रयागराज जिले के दुमदमा पहुंचीं। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता को हाथ में पकड़कर सबको प्रताड़ित कर रही है। लोकतंत्र का मतलब है जनता की आवाज सुनी जाए। आज कोई नहीं सुन रहा। जनता अपनी मांग रखती है तो उस पर लाठीचार्ज किया जाता है।

प्रियंका ने कहा, “मैं आज इसलिए घर से बाहर निकली हूं क्योंकि देश संकट में है। आपने कांग्रेस की सरकारें देखी हैं। लेकिन अब जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। देश आपका है। इसकी हिफाजत आप करें। 45 सालों में रोजगार की इतनी कमजोर स्थिति कभी नहीं हुई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *