हिंदी न्यूज़

पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पणजी डेस्क/ गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार शाम को मीरामार तट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक वर्ष से ज्यादा समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था। पर्रिकर के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए कला एकेडमी आर्ट्स एंड कल्चर सेंटर में रखा गया था, जहां से हजारों समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर मिरामार तट पहुंचे।

पर्रिकर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा था और इसे चिता पर रखने के दौरान उन्हें 21 बंदूकों की सलामी दी गई। उनके बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। पर्रिकर के परिवार में दो बेटे, दो बहू और एक पोता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, सुरेश प्रभु, रामदास अठावले ने पर्रिकर को पुष्पांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *