State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एयर स्ट्राइक में 400 लोग मारे गए, किसी का जनाजा नहीं दिखाः आजम खान

एयर स्ट्राइक में 400 लोग मारे गए, किसी का जनाजा नहीं दिखाः आजम खान

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई एयर स्ट्राइक पर बुधवार को कहा कि 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा। उन्होंने आगे कहा कि यह बात वह अपने देश से नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क से पूछ रहे हैं। आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो पुलवामा हमले के बाद 40 सेकेंड का भी इंतजार नहीं करता और हमला कर देता।’

खान ने आगे कहा, ‘मुझे पता चला कि वायुसेना के हमले में 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा। यह बात मैं अपने देश से नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क से पूछ रहा हूं।’ आजम ने कहा, ‘शिक्षा के क्षेत्र में मैंने जितना काम किया है उतना पिछले 100 सालों में किसी ने नहीं किया। मैंने जो अस्पताल बनवाया है, जिसे अभी मान्यता नहीं मिली है, वह अस्पताल एशिया के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक है लेकिन सरकार ने उसकी दीवारों को तोड़ा। उर्दू दरवाजा तोड़ दिया।’

एसपी नेता ने कहा कि छोटे बच्चों को कान पकड़ कर मारा जा रहा है। पानी बंद किया जा रहा है। सरकार अगर अन्याय करे तो जनता को उसे हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां मानवता खत्म हो गई हो वह सरकार चलाने वाले से गुहार नहीं लगा सकते। मैं बादशाह को बादशाह नहीं बल्कि शहंशाह कहता हूं। रामपुर से प्रत्याशी जया प्रदा पर टिप्पणी करते हुए आजम ने कहा, ‘बीजेपी के पास प्रत्याशी बचे नहीं है। रामपुर में मेरे खिलाफ तो इम्पोर्ट करके उम्मीदवार लाया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *