Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

अमेरिका को यह समझने की जरूरत कि भारत कोई ‘डंपिंग मार्केट’ नहीं है : राम माधव

अमेरिका को यह समझने की जरूरत कि भारत कोई 'डंपिंग मार्केट' नहीं है : राम माधव

नई दिल्ली डेस्क/ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस के दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फोरम के दौरान माधव व राइस के बीच शाब्दिक युद्ध देखने को मिला। राइस ने कहा था कि भारत के रिश्ते अमेरिका की तुलना में चीन के साथ बेहतर हैं।

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) को संबोधित करते हुए माधव ने कहा कि भारत एक ‘डंपिंग मार्केट’ (जहां कोई भी अपना सामान फेंक दे) नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देकर देश एक व्यापारिक केंद्र के रूप में उभरे।

भाजपा की विदेश नीति के एक प्रमुख चेहरे माधव राइस की उपस्थिति में अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा, “रक्षा, संचार, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा प्रमुख क्षेत्र हैं, और आज हमारे पास व्यापारिक लाभ से परे व्यापारिक संबंधों की साझेदारी के लिए सबसे अच्छा दिमाग है।

चीन भारत का करीबी पड़ोसी है और हमें वैश्विक और क्षेत्रीय दबावों से परे बढ़ती साझेदारी को देखने की जरूरत है।” माधव ने कहा, “जिस तरह से भारत और चीन दोनों आगे बढ़ रहे हैं, हमें प्रतिस्पर्धी होने और इस क्षेत्र में सभी तरीकों से संसाधनों का उपयोग करने की भी आवश्यकता है। मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि आज चीन-भारत संबंध अमेरिका-भारत संबंधों से बहुत बेहतर हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *