Sports, हिंदी न्यूज़

स्टोक्स ने जीती सर गारफील्ड ट्रॉफी, रोहित बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

स्टोक्स ने जीती सर गारफील्ड ट्रॉफी, रोहित बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी से नवाजा गया है। वहीं भारत के रोहित शर्मा को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है। स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेल कर इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। बीते 12 महीनों में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर स्टोक्स यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने में सफल रहे हैं।

उन्होंने वोटिंग समय के दौरान 20 वनडे मैचों में 12 विकेट लिए और 719 रन बनाए। इसी दौरान टेस्ट में उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए और 821 रन बनाए। स्टोक्स ने एक बयान में कहा, “यह अवार्ड मेरी टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ के साथ देने का नतीजा है जो हर पल मेरे साथ खड़े रहे। इन लोगों के बिना हम सबसे बड़े खिताब जीतने का सपना साकार नहीं कर पाते।” स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने कहा, “टीम के साथियों के बीच जो तालमेल है उसी के दम पर हम बड़ी जीतें हासिल करने में सफल रहे चाहे वो लॉर्डस में खेला गया फाइनल हो या हेडिंग्ले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच।” भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 28 मैचों में सात शतकों की मदद से 1409 रन बना यह ट्रॉफी जीती।

एक बयान में रोहित ने कहा, “मैं आईसीसी का यह अवार्ड देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं साथ ही बीसीसीआई को मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमने एक टीम के तौर पर 2019 में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं काफी खुश हूं। हम और बेहतर कर सकते थे, लेकिन 2020 में हमारे पास कई सकारात्मक बातें हैं।” रोहित के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा दीपक चहर भी आईसीसी अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *