Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल-100 परियोजना के लोगो का अनावरण किया

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल-100 परियोजना के लोगो का अनावरण किया

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश डायल-100 परियोजना के लोगो का अनावरण किया, इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश पुलिस की ओर से तैयार किए गए एक सिटिजन ऐप की भी शुरुआत की | इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि नवरात्र का समय है रोज नए और अच्छे काम कर रहा हूं |

मुख्यमंत्री ने यूपी डायल-100 सेवा के लोगो और सिटिजन ऐप को लोक भवन में लॉन्च किया अखिलेश ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि लोक भवन पर समाजवादियों की सरकार काबिज रहे सरकार बने और हम काम करते रहें | उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दल कहते थे कि टैबलेट नहीं बांटा, लेकिन विपक्षियों ने जनता को इतनी टैबलेट दे रखी थी कि हमें जरूरत ही नहीं पड़ी | समाजवादी सरकार ने समन्वय और तालमेल से काम किया है पुलिस में भर्ती आसान की है, कानून-व्यवस्था में सुधार किया है |

इस मौके पर उन्होंने डायल-100 के लिए इस्तेमाल की जाने वाली काले रंग की 4500 डायल यूपी बोलेरो और इनोवा को हरी झंडी दिखाई. ये वाहन पूरे प्रदेश में डायल-100 कंट्रोल रूम के अधीन काम करेंगे उन्होंने कहा विपक्षी हमेशा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं हमने बड़ा सपना देखा है, डायल-100 तमाम चुनौतियों से होती हुई जल्द ही मुकाम पर पहुंच रही है | अब इसे पूरा करने का मौका आ रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *