Home, India, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राजेश अग्रहरि, राजेश मसाला ने लॉकडाउन में ज़रुरत मंदों को भोजन वितरण किया

TIL Desk/ #Amethi– उद्योगपति और समाज सेवी राजेश अग्रहरि ने अमेठी के डीएम् अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के साथ मिलकर आज लगभग आठ सौ गरीब एवं ज़रुरतमंदों को भोजन वितरण किया | कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति में कई दिनों से राजेश मसाला के प्रमुख और राघव राम सेवा संसथान के संयोजक भोजन वितरण का कार्य कर रहे है |
राजेश मसाला दिनों दिन अपने स्वाद की लोक प्रियता से लोगो को अपनी और खींच रहा है | राजेश अग्रहरि ने यह भी बताया कि टीवी जगत का लोकप्रिय टीवी सीरियल ” भाबीजी घर पर है” को उनके ब्रांड राजेश मसाला द्वारा स्पॉनसर भी किया जा रहा है | राजेश मसाला के नए विज्ञापन में भाबीजी शिवांगी अत्रे बॉलीवुड स्टार सनी देओल के साथ टीवी पर राजेश मसाला के खुशबु बिखेरती नज़र आ रही है |

यह भी पढ़ें: राजेश अग्रहरि बने लॉकडाउन में दानवीर, करोड़ों दान किये राहत कोष में

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

#RajeshMasala #CoronaVirus #LockDown #UttarPradesh #SunnyDeol #BhabijiGharParHain #ShivangiAtre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *