Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

परिवर्तन रैली में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

परिवर्तन रैली में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

TIL Desk शाहजहांपुर/ यूपी में अगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरे प्रदेश में परिवर्तन रैली कर रही है। इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शाहजहांपुर में आज परिवर्तन रैली को सम्बोधित किया। अमित शाह ने अपने रैली में बोलते हुए कहा कि शाहजहांपुर की पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। यह भूमि देश को देशभक्ति की राह दिखाने वाली भूमि है। जिसके बाद उन्होंने सपा के साथ-साथ बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

परिवर्तन रैली में शाह संबोधन के कुछ अंश:

-15 साल से सपा-बसपा का जो खेल चला है, उसने प्रदेश को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

– सबसे ज्यादा तेज दिमाग वाला युवा अगर देश में कहीं है तो यूपी में है, मेहनतकश मजदूर कहीं है,तो यूपी में।

– 5 साल पूर्व बहुमत का शासन किया है अखिलेश आपने, जनता को उसका हिसाब दीजिए, नोटबंदी पर गुमराह मत कीजिए।

– क्या यूपी में 24 घंटे बिजली आती है? क्या गांव से फोन करने पर 10 मिनट में एम्बुलेंस आती है?

– हम यूपी को ऐसा बनाना चाहते हैं, जहां के युवा को अपने मां-बाप की सेवा करते हुए हुए रोजगार मिल जाए।

– अगर यूपी को विकास की राह पर ले जाना है तो यहां भाजपा की दो तिहाई वाली सरकार बनी पड़ेगी।

– आज अगर देश में मोदीजी की पूर्ण बहुमत की सरकार है तो उसका श्रेय यूपी को जाता है।

– नोटबंदी के कारण सभी भ्रष्टाचारियों को मोदी जी एक ही कलम से दुरुस्त कर दिया।

– शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने एक भी दिन चर्चा नहीं होने दी। ये लोग चाहते ही नहीं कि देश से कालाधन खत्म हो।

– देश में विकास के जो काम हुए हैं, वह वही कर सकता है जिसे गरीब, दलित और पिछड़े की चिंता हो।

– मोदीजी किसान बीमा योजना लेकर आए, लेकिन यूपी में इसका लाभ नहीं मिल पाया।

– पूर्वांचल में बाढ़ आई, लेकिन पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल पाया। चाचा-भतीजा लड़ते रहे कि कमीशन कौन खाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *