Sports, हिंदी न्यूज़

इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में विलियम्स सिस्टर्स का होगा आमना-सामना

इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में विलियम्स सिस्टर्स का होगा आमना-सामना

स्पोर्ट्स डेस्क/ इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में विलियम्स सिस्टर्स आमने सामने होंगी। ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने का अवसर मिलेगा। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने टेनिस कोर्ट पर वापसी के बाद अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखा है। सेरेना ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना ने मां बनने के 14 माह बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की है।

सेरेना ने यहां बीएनपी परिबास ओपन में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-29 किकि बर्टेस को मात दी। सेरेना ने दो घंटे से कुछ कम समय तक चले इस मैच में बर्टेस को 7-6 (5), 7-5 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में सेरेना का सामना अब अपनी बड़ी बहन और अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगा।

वीनस ने इंडियन वेल्स में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को मात दी। वीनस ने सोराना को 6-3, 6-4 सीधे सेटों से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। इंडियन वेल्स में वीनस सातवीं बार हिस्सा ले रही हैं। वह इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वह वर्तमान में 37 साल की हैं

वीनस के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सेरेना ने कहा, ‘वीनस काफी अच्छा खेल रही हैं। निश्चित तौर पर मुझे उनसे बेहतर खेलना है। देखते हैं कि मैच कैसा चलता है।’ सेरेना अगर इस टूर्नामेंट को जीत लेती हैं, तो वह इंडियन वेल्स में एकल स्पर्धा में तीन बार खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले उन्होंने 1999 और 2001 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *