पंचकूला डेस्क/ डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को डेरा अनुयायी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 18 अक्टूबर को सजा सुनाएगी। बीते आठ अक्टूबर को उन्हें हत्या के इस मामले में दोषी क़रार दिया गया था।
मंगलवार को सजा पर बहस हुई और अब उन्हें 18 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। पंचकुला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को इस मामले में हत्या का दोषी ठहराया था। रंजीत सिंह डेरा प्रबंध समिति के सदस्य थे, जिनकी हत्या 2002 में कर दी गई थी, हत्या का आरोप डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगा था।
इस मामले में आरोप पत्र 2007 में दाख़िल हुआ था। सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया, “सीबीआई की ओर दलील पूरी हो चुकी है, हम लोगों ने अदालत से इस मामले में अधिकतम सजा देने की मांग की है। धारा 302 के तहत न्यूनतम सजा उम्र क़ैद है जबकि अधिकतम सजा सजा-ए-मौत है। “
उन्होंने बताया, “बचाव पक्ष के वकील ने तैयारियों के लिए ज़्यादा समय मांगा। हालांकि उन लोगों ने गुरमीत राम रहीम के लोगों की सेवा और कल्याण से जुड़े योगदान के साथ साथ उनके स्वास्थ्यगत समस्याओं का भी हवाला दिया है। ” रंजीत सिंह की हत्या 10 जुलाई, 2002 को की गई थी।