लखनऊ डेस्क / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और आजम खान समेत कई नेता मौजूद रहे। इस 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण उन्नाव जिले के बांगरमऊ में किया गया। 11 फाइटर्स प्लेन ने उड़ान भरी।
सीएम अखिलेश ने कहा कि जल्द ही इस एक्सप्रेस वे को आंम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हाईवे दिल्ली-लखनऊ को जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इससे मंडी व्यापारियों को लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि समाजवादियों का देश के लिए बड़ा उदाहरण है। साथ ही कहा कि मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। अखिलेश ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विकास के मामले में उत्तर प्रदेश के लिए किसी ने काम नहीं किया है।
वहीं मुलायम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव और अधिकारियों की तारीफ की और कहा कि ये सड़क बहुत ही महत्वपुण है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे 4 साल की जगह 2 साल में बना है। उन्होंने कहा कि इतनी लंबी सड़क ऐतिहासिक है और इसे बनाने के लिए लोगों ने आठ-आठ काम किया। अखिलेश सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा।