Entertainment, हिंदी न्यूज़

मैंने पहले कभी ‘पंडित’ की भूमिका नहीं निभाई- गौरव सरीन

मैंने पहले कभी ‘पंडित’ की भूमिका नहीं निभाई- गौरव सरीन

TIL Desk Tellywood/ हाल ही में आज़ाद चैनल पर लांच हुये शो ‘लवपंती’ लॉन्च किया है। इस शो में  अर्जुन पांड का मुख्य किरदार गौरव सरीन निभा रहे हैं।  शो में मुख्य किरदार अर्जुन को अपने पिता द्वारा तय किए गए दायरों के भीतर रहना सिखाया गया है। यहां तक कि उसके सपने भी उसके माता-पिता ने तय किए हैं और उसने उसी के अनुसार अपने जीवन को स्वीकार किया है। लवपंती की कहानी इस बारे में है कि कैसे यह आम लड़का उस स्थिति में पहुंच जाता है, जब उसे पता चलता है कि वो प्यार में है।

एक पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में पले-बढ़े अर्जुन को रंजना से प्यार हो जाता है, जो एक ठाकुर परिवार की प्रगतिशील सोच वाली लड़की है। अर्जुन से उसके पिता की तरह एक मंदिर का पुजारी यानी ‘पंडित’ बनने की उम्मीद की जाती है। अर्जुन ने अपने परिवार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का लगन से पालन किया है। लेकिन वो उनके सबसे बड़े नियम को ही तोड़ देता है। उसे प्यार हो जाता है और वो अपनी पसंद की लड़की से शादी करता है, वो भी ठाकुर परिवार की लड़की से।

घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ पर उनका ‘तथाकथित’ प्रेम प्रसंग खुलकर सामने आता है। गौरव ने कहा कि ‘‘मुझे असल में इसका कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया और मैंने इससे पहले कभी ‘पंडित’ की भूमिका नहीं निभाई। मैंने क्षेत्रीय वीडियो और चैनल देखना शुरू किया, ताकि मैं इस किरदार को अच्छी तरह से निभा सकूं। कुछ भी नहीं, क्योंकि यह एक बहुत ही अनोखा और अच्छी तरह से तैयार किया गया किरदार है। महेश पांडे जैसे अद्भुत निर्माताओं को पाकर काफी खुशी और धन्य महसूस किया। मैं आज़ाद पर आने के लिए बेहद उत्साहित था। इसमें कोई समस्या नहीं है! मैं एक डायरेक्टर का एक्टर हूं!’’ गौरतलब है कि लवपंती शो सोमवार से शनिवार रात आठ बजे आज़ाद चैनल पर प्रसारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *