बॉलीवुड डेस्क/ टीवी स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता ने अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर लखनऊ से निकल कर मायानगरी मुंबई में टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आम्रपाली ने ‘कुबूल है’, ‘अधूरी कहानी हमारी’ और ‘इश्कबाज’ जैसे धारावाहिकों में अदाकारी से दर्शको के दिलो में अपनी जगह बना ली है। लखनऊ पहुंची आम्रपाली से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अब नागिन ६ में एक एहम किरदार कर रही हूँ और उसके बाद आप मुझे बहुत जल्द स्टार भारत और स्टार प्लस पर देखेंगे।
1- लखनऊ से निकल कर मुंबई में अपनी जगह बनाना कितना संघर्ष करना पड़ा आप को?
आप जानते है कि एक लड़की को बाहर निकल कर कोई भी काम करना कितना मुश्किल होता है खास कर मुंबई जैसे शहर में जाना वह कैसे रहेगी क्या करेगी। और जब मैं गयी थी 2001 में तब और आज में बहुत फर्क आ गया है। रही काम की बात तो मुझे कभी काम मिलने में कोई दिकत नहीं हुई मुझे काम मिलता रहा। बॉम्बे में सब लोग बहुत स्पोर्ट करते है अब मुझे लगता की जैसे मैं बॉम्बे के लिए ही बनी हूँ और मैं बहुत खुश हूँ। हां अगर में यहाँ होती तो मैं डॉक्टर या इंजीनियर बनती तब भी संघर्ष करती।
2- जब आप को पहली बार बॉम्बे में काम मिला तो कैसा महसूस कर रही थी?
मुझे बहुत अच्छा लगा था हां मैं अपने काम को लेकर बहुत कॉंफिडेंट हूँ कभी भी में अपने काम को लेकर नर्वस नहीं होती हूँ जब भी मुझे मौका मिलता है कैमरे के सामने अपना किरदार करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार रहती हूँ। हां थोड़ा सा जरूर डर रहता है कि मैं काम सही कर रही हूँ या नहीं।
3- आज का दौर सोशल मीडिया का तो आप कैसे उसे देखते है ?
हां मुझे तो लगता है कि बहुत अच्छा है क्योकि जो छोटे शहर से है उन्हें मौका नहीं मिल पाता है कि बड़े शहर में जाकर अपनी प्रतिभा दिखा सके ऐसे लोगो के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है जिसपर वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके।
4- वेब सीरीज में कब दिखेंगी आप?
हां बहुत जल्द मेरा एक शो आने वाला है शायद मार्च -अप्रैल में,अगर मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो जरूर करूंगी।