जम्मू डेस्क/ जम्मू के नगरोटा में चरमपंथियों ने मंगलवार सुबह सेना के एक शिविर पर हमला किया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई है | हालांकि भारतीय सेना ने मौतों की पुष्टि नहीं की है | सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि, ”हथियारबंद चरमपंथियों ने मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे 166 मिडियम आर्टिलरी रेजीमेंट पर हमला कर दिया | अभियान अभी भी जारी है, ऐसे में सेना को हुए नुक़सान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है |”नरगोटा में ही भारतीय सेना के 16 कॉर्प का मुख्यालय है, यह सीमाओं की सुरक्षा और चरमपंथ विरोधी अभियानों की योजना बनाता है |
मिली जानकारी के अनुसार सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ का प्रयास कर रहे चरमपंथियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के बीच भी गोलीबारी की ख़बर है | वहीं सांबा सेक्टर में बीएसएफ़ ने तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है, बीएसएफ़ के एक अधिकारी ने कहा, ” हमारे जवानों ने मंगलवार सुबह तीन घुसपैठियों को मार दिया, इसमें एक जवान घायल हो गया |”
जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यातायात को रोक दिया गया है | जम्मू ज़िले के आयुक्त सिमरनदीप सिंह ने नरगोटा के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं | भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के एक शिविर पर 18 सितंबर को हुए चरमपंथी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बना हुआ है | भारत ने 29 सिंतबर को दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने 28 सितंबर की रात पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में जाकर चरमपंथी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है, इसमें भारी नुक़सान का दावा किया गया था |