मेरठ डेस्क/ मेरठ में एक पुलिस थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रवेश करने से मना करने वाले बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बैनर में लिखा है “भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है” (भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में प्रवेश वर्जित है)।” नोट के नीचे मेडिकल कॉलेज थाने के थाना प्रभारी का नाम भी लिखा है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘पांच-छह साल में ऐसा पहली बार हुआ है, सत्ता पक्ष के लोगों का थाने में घुसना मना है। यह राज्य में बीजेपी की सरकार है ।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा, “कुछ अज्ञात लोगों ने दोपहर में बैनर लगाया था। पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए कुछ लोगों की पहचान की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारी ने कहा कि बैनर लगने से कुछ मिनट पहले, दो समूह किसी पुराने संपत्ति विवाद को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ओर से किसी ने बैनर लगाया होगा।