लखनऊ डेस्क/ यूपी में पृथ्वीराज फिल्म को लेकर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी तो सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाये। इस पर सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव ने पलटवार भी किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फिल्म मुफ्त के बजाय टिकट लेकर देखती तो इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नसीहत देते हुए अपने पहले ट्वीट में कहा कि ‘ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।’
इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म के कलाकारों और अपने मंत्रियों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग देख रहे हैं। अखिलेश ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि ‘लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ आडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फिल्म देख रही है। वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।’
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।
उधर, कांग्रेस ने भी सरकार के फिल्म देखने पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यूपी सरकार पूरे प्रदेश की पिक्चर खराब करके यहां फिल्म देख रही है। पृथ्वीराज के नाम पर फिल्म देखें अच्छी बात है। लेकिन उनके आचरण से सीखने की जरूरत है। उन्होंने अपनी जनता के लिए त्याग किया है। यहां उसके उलट आचरण हो रहा है। जो भी इस सरकार में रोजगार मांगता है उसे लाठी से पीटा जाता है। सरकारी नौकरी को खत्म किया जा रहा है। कहा कि खूब फिल्म देखें पर उनसे मिलने वाले लाभ को जनता को बताएं।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को रिलीज होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। सीएम योगी ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी।