गुवाहाटी डेस्क/ असम पुलिस ने शनिवार को उस महिला सब-इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने पिछले महीने अपने मंगेतर को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दरअसल माजुली पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा को “आपराधिक साजिश” और “धोखाधड़ी” के उन्हीं आरोपों के तहत गिरफ्तार किया जिसके तहत उनके मंगेतर को गिरफ्तार किया गया था।
माजुली के पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “महिला सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा को कई सारे आरोपों के तहत आज गिरफ्तार किया गया है। फोन पर इतने सारे आरोपों को बता पाना संभव नहीं है लेकिन मुख्य तौर पर उन्हें धोखाधड़ी और ठगी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। “
पुलिस का आरोप है कि इस महिला पुलिस अधिकारी ने माजुली में तैनाती के दौरान अपने मंगेतर के साथ मिलकर कई लोगों के साथ “धोखाधड़ी” की है। इससे पहले राम अवतार शर्मा और अजीत बोरा नामक दो ठेकेदारों ने जुनमोनी राभा के मंगेतर राणा पोगाग के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने उस पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे।
इन ठेकेदारों ने आरोप लगाया था कि जुनमोनी राभा ने उन्हें राणा पोगाग से मिलवाया था और इस महिला पुलिस अधिकारी के कारण ही उन लोगों ने पोगाग को तेल और प्राकृतिक गैस निगम अर्थात ओएनजीसी से ठेका कार्य दिलाने के लिए पैसे दिए थे। माजुली पुलिस ने एफआईआर में जुनमोनी राभा का नाम सामने आने के बाद शुक्रवार को उनसे पूछताछ की और आज गिरफ्तार कर लिया। महिला पुलिस अधिकारी पर लगे इन आरोपों में कहा जा रहा है कि राणा पोगाग लोगों से जुनमोनी के बैंक खातों में ठगी का पैसा लिया करता था. इनमें माजुली के कनाडा बैंक के खाते में 11 लाख 33 हजार और एक्सिस बैंक के एक खाते में 9 लाख 14 हजार रुपये लेने के आरोप है।