नई दिल्ली डेस्क/ देशभर की 50 बैंक शाखाओं में ईडी ने छापा मारा है। हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबर के बाद यह छापा मारा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि उनकी छापेमारी से रोजमर्रा के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बाकी जानकारी का अभी इंतजार है। ईडी ने उन खातों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है जिसमें एक बार में काफी सारा पैसा जमा किया गया था।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था। ऐलान किया गया था कि 500 और 1000 रुपए के नोट चलने बंद हो जाएंगे और 2000 और 500 के नए नोट चलाए जाएंगे। तब से कई ऐसा मामले सामने आए हैं जिसमें लोग काले धन को छिपाते या फिर किसी तरीके से सफेद करने की कोशिश में लगे पकड़े गए हैं।