लखनऊ डेस्क/ लखनऊ का प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्रा पार्क में जुरासिक थीम पर पार्क का निर्माण होगा। इसे दो एकड़ के क्षेत्र पर बनाया जाएगा। विजिटर्स जुरासिक पार्क में घूमकर डायनासोर और मैमथ आदि को देख जुरासिक युग का आनंद ले सकेंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, योजना बनाने के लिए एक प्राइवेट कंसल्टेंसी को हायर किया जाएगा। इस पार्क में कई जानवरों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। पुराने वाहन के टायरों, धातु और प्लास्टिक आदि का इस्तेमाल कर डायनासोर के मॉडल तैयार किए जाएंगे। साथ ही पेड़ों को भी शिफ्ट किया जाएगा।
एलडीए गार्डन के कार्यपालक अभियंता अवनीन्द्र सिंह ने कहा कि पार्क में दो एकड़ क्षेत्र का संक्षिप्त सर्वेक्षण किया गया है। जल्द ही एक प्राइवेट कंसल्टेंसी द्वारा इस पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पार्क में डायनासोर, सांप आदि जानवरों पर आधारित एक प्रदर्शनी होगी, जिसके जरिए लोग जान सकेंगे कि जानवरों के जीवन की उत्पत्ति कैसे होती है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी