TIL Desk लखनऊ/ समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश के निलंबन के बाद सपा में वर्चस्व की लड़ाई जारी है। सपा सुप्रीमो मुलायम आज अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक करने वाले हैं। वहीं, सपा से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने समर्थक विधायकों के साथ मीटिंग करने 5 केडीपहुंच गये। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश के समर्थन में विधायक 5 केड़ी पहुंच रहे है और बताया जा रहा है कि विधायकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मीटिंग अभी भी जारी है |
अखिलेश की बैठक में राज्यसभा सांसद और चाचा रामगोपाल वर्मा भी पहुंचे हैं | वहीँ आजम खान ने मुलायम और अखिलेश दोनों की मीटिंग में जाने से किया इनकार कर दिया है सीएम आवास के बाहर अखिलेश यादव के समर्थन में कल रात से ही समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है और अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी जारी है | वहीँ दूसरी ओर मुलायम की मीटिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं | उनके पीछे कानपुर से टिकट पाने वाले बाहुबली अतीक अहमद भी प्रदेश कार्य़ालय पहुँच गए हैं | देर रात मीटिंग से पहले विधायक और मंत्री मीटिंग के बहाने CM आवास में ही रोके गए हैं खबर यह भी है की अखिलेश की मीटिंग के पहले विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल जमा करा लिए गए हैं |