State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सिद्धार्थ नागर की विज्ञापन फिल्म संकटमोचन का लोकार्पण

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सिद्धार्थ नागर की विज्ञापन फिल्म संकटमोचन का लोकार्पण

लखनऊ डेस्क/ लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सुप्रसिद्ध निर्देशक, सिद्धार्थ नागर, जिन्होंने तीन दशकों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में तीन हज़ार से अधिक धारावाहिकों एवं फीचर फिल्मों का निर्माण किया और इस अवसर पर उनके द्वारा निर्मित विज्ञापन फिल्म ‘संकटमोचन’ का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया, साथ ही सिद्धार्थ नागर द्वारा आगामी तीन फीचर फिल्मों का उत्तर प्रदेश में निर्माण किया जाने की उद्घोषणा की, जिनमे सुप्रसिद्ध फिल्म लेखिका डॉ० अचला नागर की लघु कथा इस्तीफ़ा पर आधारित अवधी फिल्म ‘बहुरिया का कन्यादान’ निर्देशक अजय द्वेदी, पद्मा भूषण अमृतलाल नागर की कथा ‘बप्पाजी घुलम’ पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ नागर तथा ब्रज भाषा की फिल्म जय जय ब्रज भूमि का निर्माण किया जाने की घोषणा की गई।

उक्त अवसर पर सिद्धार्थ नागर के उत्तर प्रदेश में फिल्म एवं धारावाहिक निर्माण के विषय में प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक फिल्मों के निर्माण एवं उत्तर प्रदेश के टेक्नीशियनों व कलाकारों को प्राथमिकता दिया जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इस बात का आश्वासन भी दिया कि उत्तर प्रदेश सर्कार एवं फिल्म बंधू भविष्य में भी भाषाई कलाकारों एवं प्रदेशक फिल्मों के निर्माण में अपना योगदान देती रहेगी।

उक्त अवसर पर फिल्म ‘बहुरिया का कन्यादान’ का मुहूर्त शॉट लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार आरडी सिंह, पुनीता अवस्थी, आलोक शुक्ला, भानुमति सिंह, मानसी पांडे, अष्टभुजा पांडे पर चिन्हित किया गया। जिसका मुहूर्त क्लैप उप मुख्यमंत्री ने दिया, नारियल तोड़ा दिनेश सहगल एवं मुहूर्त शॉट निर्देशित करने के साथ-साथ अपने सहायक व अनुज अजय द्विवेदी के हाथों में फिल्म के निर्देशन की बागडोर भेंट स्वरुप प्रदान की, साथ हीउनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *