TIL Desk Lucknow/ गोरखपुर में 25 मई से 31 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग इवेंट के लिए लखनऊ के निशांत जायसवाल, एचओडी, फिजिकल एजुकेशन, सिटी इंटरनेशनल स्कूल एवं अखिलेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, फ़िज़िकल एजुकेशन को रोइंग फ़ेडरेशन आफ़ इंडिया द्वारा टेक्निकल अफ़िशल नियुक्त किया गया है।
इन्हें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल संचालन के लिए नियुक्त किया गया है।
यूपी रोइंग फ़ेडरेशन के ऑनरेरी सेक्रेटेरी व कॉम्पटिशन मैनेजर सुधीर शर्मा ने बताया की देश भर में से 35 अफ़िशलस का चयन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 23 मई से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे सीरिज की शुरुआत हो गई है।
इस खेल में देश की 207 यूनिवर्सिटी के लगभग 4,000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर सिटी मोंटेसरी स्कूल की मुख्य सलाहकार व संस्थापक-निदेशक, सीआईएस, डॉ. सुनीता गांधी ने चयनित अफ़िशल निशांत जयसवाल को स्नेहपूर्ण बधाई और शुभकामनाएँ दी।