Entertainment, हिंदी न्यूज़

फिल्म “हम दो हमारे बारह” पूरे विश्व के लिए अहम: बिजेंदर भगत

फिल्म "हम दो हमारे बारह" पूरे विश्व के लिए अहम: बिजेंदर भगत

TIL Desk Entertainment/ भारत जनसंख्या में सबसे आगे निकल गया और खबर जरा सी उड़ी पर अबकी बार खबर भी बड़ी उड़ेगी और बात भी दूर तक जाएगी। अन्नू कपूर की फिल्म “हम दो हमारे बारह” अपना शूटिंग शेड्यूल लगभग खत्म कर चुकी है और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में होगी। ये फिल्म विश्व की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पूरे विश्व के लिए एक जरूरी संदेश देती हुई फिल्म है। फिल्म की कहानी जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बताई जा रही है।

फिल्म के पोस्टर लॉन्च होते ही ये फिल्म पहले भी सुर्खियों में रह चूकी है फिल्म के अनाउंसमेंट के समय फिल्म को टैग लाइन दी थी की भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा और फिल्म कंप्लीट होते – होते दस महीनो के अंदर भारत ने चीन को जनसंख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया इस बात को इंगित करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर बिजेंदर भगत का कहना है की इसी बात से बता चलता है की ये फिल्म पूरे विश्व के लिए एक अहम फिल्म है। पूरी फिल्म की शूटिंग लखनऊ शहर के विभिन्न स्थानों पे की गई है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अन्नू कपूर , मनोज जोशी , अश्वनी कलसेकर , पारितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा , पार्थ सामथान , अदिति भटपहरी हैं इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है राधिका जी एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट। प्रोड्यूसर हैं रवि गुप्ता, बिरेंदर भगत, संजय नगपाल को – प्रोड्यूसर त्रिलोकी नाथ प्रसाद , शिव बालक सिंह, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सत्यदेव कुमार। इस फिल्म का लखनऊ का प्रोडक्शन पंकज चौहान , आशीष जैन ( पीसी पिक्चर्स ) ने किया है इस फिल्म में कई गीत हैं जिसमे से एक गीत सुलभ नागपाल ने भी गया है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कमल चंद्रा ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *