नई दिल्ली डेस्क/ चुनाव आयोग ने आज यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि 5 राज्यों में 690 सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। करीब 16 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। गोवा और पंजाब में 4 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत होगी, यूपी में 11 फरवरी से मतदान होगा। 11 मार्च को एक साथ सभी राज्यों की मतगणना होगी।
यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव…
-यूपी में 7 चरणों में 403 सीटों के लिए होंगे चुनाव
-यूपी चुनाव फेज 1: 11 फरवरी को 73 सीटों पर चुनाव, 15 जिलें शामिल।
-यूपी चुनाव फेज 2: 20 से 27 फरवरी तक नामांकन, 15 फरवरी को वोटिंग।
-यूपी चुनाव फेज 3: 12 जिलों की 69 सीटों पर 24 से 31 जनवरी तक नामांकन, 19 फरवरी को चुनाव।
-यूपी चुनाव फेज 4: 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग 23 फरवरी होगी।
-यूपी चुनाव फेज 5: 11 जिलों की 52 सीटों पर 2-9 फरवरी तक नामांकन, 27 फरवरी को वोटिंग।
– यूपी चुनाव फेज 6: 7 जिलों की 49 सीटों के लिए 4 मार्च को वोटिंग ।
-यूपी चुनाव फेज 7: 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग।
अन्य राज्य……
-उत्तराखंड में एक फेज में 15 फरवरी होगा चुनाव
-गोवा और पंजाब में भी एक फेज में होगा चुनाव, 4 फरवरी को एक साथ होगी वोटिंग। गोवा में 11 जनवरी तक होंगे नामंकन।
-मणिपुर में 8 से 15 फरवरी तक नामांकन, मणिपुर में 2 चरणों में होंगे चुनाव,, पहला फेज 4 मार्च और दूसरा फेज चुनाव 8 मार्च को होगा।