State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में आज सभी निजी स्कूल बंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की घोषणा, जाने क्या है कारण ?

यूपी में आज सभी निजी स्कूल बंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की घोषणा, जाने क्या है कारण ?

TIL Desk Lucknow/ UP Private School Closed: आजमगढ़ के एक निजी स्‍कूल की 11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली थी | छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था |

बंदी का कारण जाने –
दरअसल, आजमगढ़ की रहने वाली 11वीं की छात्रा #चिल्ड्रनगर्ल्सस्कूल में पढ़ती थी | बीते 31 जुलाई को वह तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी थी. इसमें छात्रा की मौत हो गई थी | घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी | वहीं, परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था |

प्रिंसिपल पर लगे थे प्रताड़ना के आरोप 
इसके बाद पुलिस ने स्‍कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था | पुलिस को जांच में छात्रा के मोबाइल से एक ऑडियो भी हाथ लगा था | ऑडियो में प्रिंसिपल छात्रा को मेंटल टॉर्चर करते नजर आ रही हैं | बताया गया कि छात्रा के पास मोबाइल को लेकर प्रिंसिपल ने अमानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था |

बेल रिजेक्‍ट होने के बाद लिया गया फैसला 
वहीं, स्‍कूल प्रबंधन प्रिंसिपल और क्‍लास टीचर की बेल के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की ओर से रिजेक्‍ट कर दिया गया | इसके बाद यूपी के समस्‍त प्राइवेट स्‍कूल संगठनों ने आठ अगस्‍त को सभी विद्यालय बंद करने का फैसला लिया | स्‍कूल संचालकों की ओर से कहा गया है | कि आठ अगस्‍त को ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *