TIL Desk New Delhi/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप की मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। वैश्विक समाचार पत्रों की प्रतियों में प्रकाशित रिपोर्ट दिखाते हुए, राहुल गांधी ने कहा, “एक जांच हुई थी… सेबी को सबूत दिए गए थे लेकिन उसने (गौतम) अडाणी को क्लीन चिट दे दी। जिस सज्जन ने अडाणी को क्लीन चिट दी वह आज एनडीटीवी में निदेशक हैं।
यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां कुछ बहुत गड़बड़ है।” उन्होंने कहा, “हम दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘हम एक पारदर्शी अर्थव्यवस्था हैं’। हम दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में अवसर की समानता है।”
इन सवालों का असर भारत की छवि और निवेश पर पड़ता है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का एक करीबी (गौतम अडानी ) ने बिलियन डॉलर का इस्तेमाल शेयर के लिए किया। सवाल उठता है कि ये किसका पैसा है ? अडानी का या और किसी का ? इसकी जांच होनी चाहिए।