लखनऊ डेस्क/ जून माह में इकाना स्टेडियम परिसर में लगे यूनीपोल गिरने से जुड़े मामले में नगर निगम की जांच में ओरेजिंस एडवरटाइजिंग कंपनी की लापरवाही सामने आई है। यूनीपोल लगाने वाली प्रचार कंपनी ओरेजिंस एडवरटाइजिंग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ था।
3 महीने पहले इकाना स्टेडियम में लगे यूनीपोल के गिरने से मां बेटी की मौत हुई थी। 5 जून को आंधी आने के दौरान यूनीपोल गिरने से मां बेटी की जान गई थी ।
कंपनी यूनीपोल स्ट्रक्चर की मजबूती का प्रमाण पत्र और स्टेडियम प्रबंधन से किए गए अनुबंध से जुड़े पेपर नहीं दिखा पाई। अतः ओरेजिंस एडवरटाइजिंग कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। कंपनी का पंजीकरण निरस्त करने और काली सूची में डालने की नोटिस नगर निगम के प्रभारी अधिकारी प्रचार की ओर से जारी की गई है।