लखनऊ डेस्क/ बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलने की कोशिश कर रही है…. इसपे सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और सरकार को ऐसा करने से रोके…. बीते दिनों भाजपा ने इंडिया की जगह भारत का नाम इस्तेमाल किया था… जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के इस पवित्र मानवतावादी और जन कल्याणकारी संविधान से अपने देश के सभी जातीय एवं धर्म को मानने वाले लोगों का अपार प्रेम बेहद लगाव एवं सम्मान है… जिसे बदलने की साजिश करके उनकी भावना के साथ खिलवाड़ करना है…. क्या यह उचित व न्याय संगत है जबकि इस मामले में हमारी पार्टी का यह मानना है कि यह कतई भी उचित व न्याय संगत नहीं है।
इतना ही नहीं बल्कि इस बारे में सच्चाई तो यह है कि देश के नाम को लेकर अपने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का मौका बीजेपी के एनडीए को या खुद विपक्ष में एक सोची समझी रणनीति के तहत अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखकर इनको दिया या फिर यह कहा जाए यह सब कुछ सत्ता पक्ष व विपक्ष के अंदरूनी मिली भगत से हो रहा है इसकी भी आशंका है… इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।