State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उन्नाव पहुचे हिमांचल के राज्यपाल

उन्नाव पहुचे हिमांचल के राज्यपाल

TIL Desk Lucknow/ ख़बर उन्नाव से है जहां, हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला शिक्षाविद नरेंद्र भदौरिया की पुस्तक’अमेय’ भव्यता के साथ विमोचन किया । तीन लेयर की विशेष सुरक्षा पहरे में राज्यपाल का मंच था जैसे ही राज्यपाल उन्नाव पहुचे राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मान। कार्यक्रम आयोजक शिक्षाविद नरेंद्र भदौरिया व बीजेपी नेता वेणुरंजन भदौरिया ने किया स्वागत अभिनंदन। राज्यपाल की अगुवानी को जिला प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे उन्नाव शहर के SVM इंटर कॉलेज के सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम किया गया । उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Vo-आपको बता दे की शिक्षा विधि नरेंद्र भदोरिया ने एक किताब लिखी अमेय इसके विमोचन के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को बुलाया गया सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उन्नाव के एसबीएम इंटर कॉलेज पहुंचे जहां पर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था राज्यपाल की सुरक्षा में उन्नाव का उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगे रहे राजपाल को राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया सम्मान अगवानी में भाजपा नेता और वेणु रंजन भदोरिया शिक्षाविद नरेंद्र भदौरिया भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने में फूल मालाओं से स्वागत किया मंच पर पहुंचकर राज्यपाल के साथ उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज सदर विधायक पंकज गुप्ता मां सरस्वती की प्रतिमा को नमन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

फिर मंचा से अमेय पुस्तक का विमोचन किया गया वही विमोचन के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला में मंच से बोला कि मानव जीवन के लिए सीख है विचार है वैसे ही नरेंद्र भदोरिया जी उपस्थित सभी सम्मानजना के देवियों सज्जनों पत्रकारों यह सच है कि विद्यालयों में इतना बड़ा भव्य सभागार कम होता है मुझे सबसे बड़ी प्रसन्नता यह है कि यह भव्य सभागार में भव्यता के साथ सभी लोग बैठे हुए हैं स्थान खाली नहीं है मित्रों कुछ बातों पर हम सभी लोगों को विचार करना होगा राज्यपाल होने के नाते हमें लिखित भाषण देना होता है राजपाल होने के बाद सबसे बड़ी सीख किसी ने दी तो भारत के पूर्व राष्ट्रपति जी ने दिया जब मैं उनसे मिलने के लिए गया राज्यपाल होने के बाद तो उन्होंने कहा शिव प्रताप जी एक बात करना जो भाषण लिखित मिले उसी को पढ़ना कुछ और ना करना मैंने पूछा कारण क्या है तो उन्होंने कहा कि राजनीति में फस जाओगे रामनाथ कोविंद जी ने इस बात की सिख हमें पुरातन से लेकर वर्तमान की स्थिति तक को पिरोया इनकी पाठ्य पुस्तक का एक भाग है वैचारिक दरिद्रता एक देश द्रोह हम सब लोग कहते हैं क्या कभी विचार नहीं करते हैं राजनीतिक वैचारिक क्षितिज पर दरिद्रता बैठी हुई है क्या विचार नही करते है क्या लोग देशद्रोह तक की बातें बोल जाते हैं।

स्पीच – शिव प्रताप शुक्ला (हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल)

वही शिक्षा विधि नरेंद्र भदोरिया ने बताया कि आज मेरी नई पुस्तक का लोकार्पण हुआ है विमोचन हुआ है हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और सांसद साक्षी महाराज रहे श्रेष्ठ लोगों के बीच में हमारी पुस्तक का विमोचन होना प्रसन्नता की बात है अभिव्यक्ति एक कला है और उसे कल का उपयोग राष्ट्रहित में लेखक के हित में समाज के हित में करना यह धेय बनाया अपने जीवन का है पत्रकारिता के अवध में भी और पत्रकारिता के बाद भी इसी के नियमित सक्रिय हूं और इसलिए उसे श्रृंखला की ग्रामीण पुस्तक है और मुझे खुशी है की कई पुस्तकों के दो संस्करण और एक पुस्तक के तीन संस्करण आ चुके हैं। आज के समय में लोगों को ऐसे पुस्तक देता हूं उन्नाव जिले में लेकिन बड़ी संख्या में हमारी पुस्तके और उसके छापने का खर्चा उसी से निकल जाता है जो लोग कहते हैं पुस्तकों के अब पुस्तकों के पाठक नहीं रहे मुझे तो अनुभव अच्छा है की पुस्तकों के पाठक हैं लेते हैं और पढ़ते हैं बड़ी खुशी की बात यह है कि नवयुवक हमारी पुस्तक से जुड़ रहा है और उसी से उत्साह मिलता है इसीलिए मैं छोटे-छोटे लेखो के माध्यम से चीजों को स्पष्ट करने का प्रयत्न करता हूं

बाइट – नरेंद्र भदोरिया (शिक्षा विधि, लेखक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *