State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चरस तस्करी का पर्दाफाश, बाराबंकी के 4 तस्कर गिरफ्तार

चरस तस्करी का पर्दाफाश, बाराबंकी के 4 तस्कर गिरफ्तार

आगरा डेस्क/ आगरा की एंटी नारकोटिक्स टीम और मांट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर चरस तस्करी का पर्दाफाश कर बाराबंकी के 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी कार की तलाशी लेने पर 50 किलो चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चरस को नेपाल से चंपारण, बिहार के रास्ते भारत में लाए और दिल्ली-हरियाणा में खपाने जा रहे थे। आरोपियों से देर रात तक तक मांट थाने में पूछताछ चल रही है।

पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, आगरा को यूपी नंबर की सफेद कार से चरस तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर मांट पुलिस को यमुना एक्सप्रेस वे पर सक्रिय किया गया। मांट थाना इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने पुलिस टीम के साथ एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सफेद रंग की कार यूपी 32 एफई 1775 को रुकवाया। इसमें चार लोग सवार थे। चारों को कार उतारकर पूछताछ शुरू की। कार की तलाशी के दौरान पैकेट में भरी चरस बरामद की गई, जिसका वजहन 50 किलो था।

आरोपियों की पहचान मो. शाहिद पुत्र मो. राशिद, नूर अहमद पुत्र मकसूद राजा, नूर आलम पुत्र सोहराब अहमद निवासीगण चमरौली, दरियाबाद, बाराबंकी और आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी टिकेट नगर, बाराबंकी के तौर पर हुई है। इन्होंने बताया कि वे चरस को नेपाल से चंपारण, बिहार के रास्ते भारत में लाकर लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान हरियाणा, पंजाब, दिल्ली क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। इस माल को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में खपाने जा रहे थे। एसएसपी के अनुसार सभी ड्रग तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इनसे गैंग सरगना और उसके नेटवर्क के विषय में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *