लखनऊ डेस्क/ बीएसपी चीफ मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आज जारी कर दी है। इससे पहले 100-100 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी हो चुकी है। वहीं कल यानि 8 जनवरी को बीएसपी चीफ ने चौथी लिस्ट कल जारी करने की घोषणा की है।
इस लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22 दलित उम्मीदवार शामिल हैं। इसी के साथ मायावती के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 300 पहुंच गई है, जिसमें कुल 86 उम्मीदवार मुस्लिम है, जबकि 66 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मायावती इस बार मुस्लिम को टिकट देने के मामले में पिछला रिकॉर्ड तोड़ देंगी। पिछली बार 403 सीटों पर मायावती ने 86 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जबकि इस बार 300 कि लिस्ट में ही वो आंकड़ा छू लिया है। अभी 103 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी आनी बाकी है।
प्रत्याशियों की लिस्ट
प्रत्याशियों की सूची में उन्नाव से सुरेश पाल, भगवंतनगर से शशांक शेखर सिंह, पुरवा से अनिल सिंह, बछरावां से श्यमा सुंदर-भारती, हरचंदपुर से मनीष सिंह, रायबरेली से शहबाज खान और सलोन से बृजलाल पासी को टिकट दिया गया है। तो वहीं सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार से विवेक सिंह, कुर्सी से वीपी सिंह, रामनगर से मोहम्मद हाफिज भारती, बाराबंकी से सुरेंद्र सिंह वर्मा,जैदपुर से कु.मीता गौतम,दरियाबाद से मो.मुबस्सिर खान,हैदरगढ़ से कमला प्रसाद को टिकट दिया गया है।
BSP की तीसरी लिस्ट में जहानाबाद से रामनायण निषाद, बिंदगी से सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुरसे समीर त्रिवेदी, अयाह शाह से देव कुमार, हुसैनगंज से मो.आसिफ शेख, खागा से सुनील कुमार गौतम, रामपुर खास से अशोक कुमार सिंह को टिकट मिला है। तो वहीं ललितपुर सदर से संतोष कुमार कुशवाहा, ललितपुर महरौनी से फेरन लाल अहिरवार, हमीरपुर सदर से संजय कुमार दीक्षित, हमीरपुर राठ से अनिल अहिरवार महोबा सदर से अरिमर्दन सिंह,महोबा चरखारी से जितेंद्र कुमार मिश्रा को टिकट दिया गया है।
BSP बांदा के तिंदवारी से जगदीश प्रजापति, बबेरू से किरन यादव, नरैनी से गयाचरण दिनकर, बांदा सदर से मधुसूदन कुशवाहा, चित्रकूट सदर से जगदीश प्रसाद गौतम, चित्रकूट के मानिकपुर से चंद्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर के तुलसीपुर से डॉ.केके सचान, बलरानपुर गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से मो.परवेज अहमद, बलरामपुर से राम सागर अकेला को मिला टिकट दिया गया है। तो वहीं बाबागंज से दयाराम पासी, कुंडा से परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज से प्रेम आनंद त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से अशोक त्रिपाठी, पट्टी से कुंवर शक्ति सिंह, रानीगंज से शकील अहमद, सिराथू से सईदुर्रब, मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज, चायल से आसिफ जाफरी को टिकट दिया गया है।
फाफामऊ से मनोज पांडेय, सोरांव से गीता पासी, फूलपुरसे मो.मशरुर, प्रतापपुर से मुजतबा सिद्दी, हंडिया से हाकिम लाल बिंद, मेजा से सुरेंद्र मिश्रा,करछना से दीपक पटेल,इलाहाबाद पश्चिम से पूजा पाल, दक्षिण से मासूक खां, और उत्तर से अमित श्रीवास्तव को टिकट मिला है, जबकि बारा से अशोक कुमार गौतम, कोरांव से राजबली जैसल, माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी, कपली से छोटे सिंह, उरई से अजय सिंह, बबीना से कृष्णपाल राजपूत और झांसी नगर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर से प्रागी लाल अहिरवार, गरौठासे डॉ.अरुण मिश्रा को टिकट दिया गया है।