TIL Desk Pilibhit/ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर बाघ हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया,जिसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से ग्रामीण का अधखाया शव जंगल में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया है। वही ग्रामीणों में टाइगर की दशहत का माहौल है।
वी/ओ 01- दरअसल माला कॉलोनी के रहने वाले (32 वर्षीय) रघुनाथ अपने एक साथी के साथ संडई तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे तभी जंगल से निकल कर बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और रघुनाथ को खींचकर जंगल में ले गया। उसके साथी ने भाग कर किसी तरीके से अपनी जान बचाई और यह पूरा माजरा गांव वालों को बताया |
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग और स्थानीय मधोटांडा थाना पुलिस को दी इसके बाद वन विभाग टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने ग्रामीण की खोजबीन चालू की जिसके लिए उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद ली ड्रोन से रघुनाथ के शव की लोकेशन मिली इसके बाद स्थानीय पुलिस विभाग की टीम और स्थानीय लोग जंगल में घुसे और शव को अपने साथ गांव लेकर आए हैं फिलहाल गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।