Bihar, State, हिंदी न्यूज़

स्कूल की लाइब्रेरी का इंग्लिश में नाम देखकर भड़के CM नीतीश

स्कूल की लाइब्रेरी का इंग्लिश में नाम देखकर भड़के CM नीतीश

TIL Desk #Patna/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बांका जिले के दौरे पर एक पुस्तकालय का बोर्ड अंग्रेजी भाषा में लिखे जाने पर भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल इसे हिंदी भाषा में लिखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह हमारी भाषा नहीं है। दरअसल, मुख्यमंत्री गुरुवार को बांका और जमुई के दौरे पर थे।

मुख्यमंत्री ने बांका सदर अस्पताल परिसर में 13.30 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का फीता काटकर कर उद्घाटन किया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्वार कराये गये इंडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे बैंडमिंटन खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ना काफी आवश्यक है, लेकिन, इसके साथ-साथ खेल-कूद भी बहुत जरूरी है। इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास ठीक ढंग से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *