Home, Top Story, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

चटकने लगा आयोग का डण्डा

#Electionlive /  चुनाव आयोग का डण्डा इस बार आचार संहिता लागु होते ही जिस सख़्ती से चटकना शुरू हुआ है, उसे देख कर साफ़ नज़र आता है की धनबलियों व् बाहुबलियों के लिए यह चुनाव अपनी रंगबाजी दिखाने के लिए आसान नहीं होगा| चुनाव वाले सभी ज़िलों में प्रशासन की सख़्ती अलग ही दिख रही है | मतदाता भी आवाक होकर सब देख़-सुन रहा हैं | दो दिन पहले जब दिल्ली में चुनाव आयुक्त ने पांच राज्यों की मतदान तिथियां घोषित कर आचार संहिता लागू हो जाने की घोषणा की उसी शाम से ही ज़िलों का प्रशासन सख़्त हो गया | जगह-जगह चुनाव से जुड़े अफ़सरों ने पुलिस के साथ मिलकर राजनीतिक दलों व् संभावित प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर व् होर्डिंग उतरवाना शुरू कर दिए | यहाँ तक कि राज्य सरकारों द्वारा लगवाये गए सरकारी योजनाओं से सम्बद्ध होर्डिंग तक उतार लिए गए | यह काम केवल महानगरों, नगरों व् कस्बों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि गावों की गलियों में भी ऐसे नज़ारे दिखाई दिए | किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता ने इसका विरोध करने की ज़ुर्रत भी की तो उसे मुँह की खानी पड़ी |

गाज़ीपुर में तो बसपा के एक विधायक की होर्डिंग व् झंडे तक उतार लिए गये | मामला केवल होर्डिंग, बैनर उतारने तक ही सीमित नहीं है | आयोग के डंडे के चलते वी0 वी0 आई0 पी0 की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी तक हटाये जा रहे है | इसकी शिकार मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी तक हुई | अपनी कार से उधारी की रकम वसूलने कानपुर से बाँदा आया एक थोक व्यापारी पकड़ लिया गया | उसकी कार में आठ लाख से ज़्यादा की नगदी बरामद हुई | फिलहाल यह कार बाँदा ट्रेज़री के सामने खड़ी है | व्यापारी को सबूत देना है कि बड़ी रकम चुनाव में नहीं लगायी जायेगी | आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में सपा प्रत्याशी चन्दन सिंह भी आचार संहिता तोड़ने के फेर में फंस गये | बुंदेलखंड के बाँदा में प्रशासन ने हज़ारों की पुलिस फ़ोर्स के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल अपना शक्ति प्रदर्शन किया | ऐसे ही नज़ारे कुछ और ज़िलों में रहें | चुनाव आयोग की गाइड लाइन बता निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को आगाह कर दिया है कि इसका उल्लंघन होते ही कार्यवाही होगी |

अभी तो यह शुरुआत है, आगे बहुत कुछ हो सकता है | कई जिलों के पुलिस व् प्रशासनिक अफ़सरों पर भी तबादले की गाज गिरना तय है | कुल मिलाकर निर्वाचन आयोग फुल सख्ती के मूड में हैं |

सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
https://www.facebook.com/shabdansh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *