लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी में मचे घमासान में जल्द ही हालात स्थिति होते नजर आ रहे है। लखनऊ में मंगलवार को बाप-बेटे की करीब पौने दो घंटे तक बंद दरवाजे के पीछे मुलाकात चली। जिसके बाद आसार लगाये जा रहे है पार्टी में बहुत जल्द सभी चीजे सामान हो जाएंगी, लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी किसी भी तरह से कोई औपाचरिक बयान नहीं आय़ा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह ने अखिलेश के सामने सुलह का फॉर्मूला रखा था। जिसके मुताबिक अखिलेश को उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने पर वही सीएम होंगे हालांकि, मुलायम ने कहा कि सभी पावर तुम रख लो लेकिन अध्यक्ष मुझे रहने दो।
बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने अपना रुख नरम करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए राज्यभर में प्रचार करेंगे। मुलायम की मानें तो समाजवादी पार्टी में बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है. यानी मुलायम गुट ने अखिलेश गुट के सामने घुटने टेक दिए। पर मुलायम सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अखिलेश से माँगा है लेकिन अखिलेश इस प्रस्ताव पर तैयार नहीं हुए |