State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी

TIL Desk Bareilly/ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सपा के नेता आजम खां मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं, मुस्लिम कौम आजम खां के साथ खड़ी है, हमारी हमदर्दीया भी आजम खां और उनके परिवार के साथ है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खां की गिरफ्तारी पर कहा कि मुसलमान होने की वजह से उनको परेशान किया जा रहा है, अखिलेश जी के बयान की हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं, हकीकत ये है कि आजम खां मुसलमान होने की वजह से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी में होने की वजह से परेशान किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव अपनी नाकामीयो को छुपाने और आजम खां का समर्थन न कर पाने की वजह से मुसलमान शब्द इस्तेमाल करके पूरी मुस्लिम कौम के सिर ठिकरा फोड़ना चाहते हैं।

मौलाना ने कहा कि अखिलेश जी की बिरादरी से आजम खां नहीं आते हैं इसलिए सपा के मुखिया उनके समर्थन में नहीं खड़े हैं, जबकि दूसरी तरफ वो बलिया पहुंच गए वहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान भी दिया, इसकी वजह ये है कि बलिया में पीड़ित परिवार उनकी ही बिरादरी से सम्बन्ध रखता है। अब उत्तर प्रदेश के मुसलमान उनकी दोगली चालो को खूब समझ चुका है इसलिए मुसलमान भविष्य के फैसले खुद करेगा।

मौलाना ने कहा कि 2024 के लोकसभा के चुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं।, मुसलमानों की एक बड़ी तादाद इस कश्मकश का शिकार है कि वोट किसको दिया जाए, और दूसरी तरफ मुसलमानों का दूसरा तबका समाजवादी पार्टी की तरफ झुकाव रखता है। ऐसे माहौल में मुसलमानों की रहनुमाई करना और उनको अच्छाई और बुराई के रास्ते को बतलाना हमारी जिम्मेदारी बनती है।

मौलाना ने मुसलमानों को पुराना इतिहास बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों के रहने की जगह अब नहीं है, चुकी जब तक श्री मुलायम सिंह यादव नेतृत्व कर रहे थे उस वक्त तक सपा में मुसलमानों की गुंजाइश थी और वो मुसलमानों के हितौषी थे, मगर जब से उनके बेटे श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की कमान संभाली है उसके बाद मुसलमानों के नुमाया और बड़े चेहरों को हाशिए पर कर दिया गया है, वो मुसलमान लीडरान जिन्होंने सपा को अपने खून और पसीने से सींचा था उन लोगों पर जब मुसीबत के पहाड़ टूटे और जेल की सलाखो में बंद किया गया तो उनकी मुश्किलों के वक्त अखिलेश यादव साथ में खड़े होने से बचते रहे।

मौलाना ने आगे मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि अब ऐसी सूरतेहाल में मुसलमान समाजवादी पार्टी को छोड़ दें और अब ये रहने की जगह नहीं है, दूसरे विकल्पों पर विचार करें। मुसलमानों ने पिछले विधानसभा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी को पूरी ताकत और मजबूती के साथ वोट देकर पूरे भारत में अखिलेश यादव की इज्जत बचाई मगर जब भी मुसलमानों को उनकी जरूरत पड़ी तो वो साथ खड़े नजर नहीं आए , इसलिए अब मुसलमानों को दूसरे विकल्प पर विचार करना होगा और नए सिरे से अपनी लौबिंग करना होगी, 2024 लोकसभा चुनाव से ही नई रणनीति के साथ शुरुआत होनी चाहिए। मुसलमान अपने मसाइल के हल के लिए अखिलेश यादव से उम्मीदें छोड़ दें। इस वक्त अखिलेश यादव शाहजहांपुर में है सपा कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं इसके जरिए रोहेलखंड में मुस्लिम और यादव समीकरण साधने में लगे हुए हैं, उनकी पोलिसी को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने खुब समझ लिया है इसलिए अब लोकसभा के चुनाव में मुसलमान इनके झांसे में नहीं आने वाला है।

जारी कर्दा
हैड आफिस
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात मोहल्ला सौदागरान बरेली शरीफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *