TIL Desk Varanasi/ IIT-BHU में 1 अक्टूबर की देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए. करीब हजारों छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं. FIR में पीड़ित छात्रा ने बताया, “मैं अपने न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकली थी. जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे थे. उन्होंने मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिया. गन पॉइंट पर मेरे कपड़े उतरवाए, जबरन किस किया और वीडियो भी बनाया. मैं चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी.”
BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, किस किया, वीडियो बनाया
