TIL Desk New Delhi/ बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है. एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में स्नैक बाइट मुहैया कराने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़ी संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने कस्टमर बनकर आरोपियों के इस जाल का खुलासा किया. गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं. उन्होंने कहा, “एल्विश और इस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं और कानून तोड़ते हैं, पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए. एल्विश कई दिनों से सांप पहन कर नाच रहा है.”
एल्विश कई दिनों से सांप पहनकर नाच रहा है, तुरंत गिरफ्तारी हो : मेनका गांधी
