TIL Desk New Delhi/ इस बार 72वें मिस यूनिवर्स का आयोजन हुआ था, जिसमें कई देशों ने हिस्सा लिया था. 72वें मिस यूनिवर्स की विजेता के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार इस खिताब को निकारगुआ की शेन्निस पालसियोस ने अपने नाम किया है. शेन्निस पालसियोस ये खिताब जीतने वाली निकारागुआ की पहली महिला बन गई हैं.
निकारागुआ के Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का ख़िताब
