TIL Desk New Delhi/ भारत में पेटीएम ( वन97 कम्युनिकेशन्स ), गूगल पे, फोनपे मोबाइल रिचार्ज के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब इन ऐप से रिचार्ज करना फ्री नहीं रहेगा. आपको अब प्लेटफार्म फीस देनी होगी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पेटीएम से रिचार्ज करते वक्त ली जा रही प्लेटफार्म फीस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्लेटफार्म चार्ज ले रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पे ने भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है. कंपनी 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रही है.
Also read: RBI asks Paytm Payments Bank to stop opening new accounts